TGT- PGT 2023

? TGT-PGT 2023 New Batch

प्रवेश प्रक्रिया(Admission Process)

?? UP TGT-PGT 2023 New Batch की सम्पूर्ण और योजनाबद्ध तैयारी के लिए बिल्कुल नवीन बैच लाइव विडियो के माध्यम से हमारे एप्लीकेशन पर संचालित किया जा रहा है जिसकी डेमो कक्षाएं देख कर आप प्रवेश का निर्णय ले सकते हैं।

? इस नवीन बैच के साथ ₹999/- मूल्य की 2500 प्रश्नों की श्रृंखला आपको बिल्कुल निःशुल्क प्रदान की जाएगी।?

TGT-PGT 2023 New Batch के निःशुल्क Telegram से ऐड होने हेतु इस लिंक पर क्लिक करें। यह रहा लिंक??
Telegram

HTML tutorial

नीचे दिए गए 14 विषयों में प्रवेश प्रक्रिया अभी प्रारंभ है

विषयशुल्क
गणित₹6499/-
जीव विज्ञान₹4910/-
रसायन विज्ञान₹4920/-
भौतिक विज्ञान₹4930/-
अंग्रेज़ी₹5900/-
हिंदी₹5800/-
संस्कृत₹4400/-
राजनीति विज्ञान₹4430/-
भूगोल₹4450/-
अर्थशास्त्र₹4460/-
इतिहास₹4470/-
समाजशास्त्र₹4430/-
कला₹4500/-
गृह विज्ञान₹4600/-

हमारे एप्लीकेशन पर डायरेक्ट शुल्क जमा करने के लिए नीचे दिए गये लिंक से हमारा एप्लीकेशन अभी डाउनलोड करें????
Target with Alok

?? TGT विज्ञान वर्ग और सामाजिक विज्ञान वर्ग के लिए फ़ीस इस प्रकार होगी ??
1. विज्ञान वर्ग के किन्हीं दो विषयों में एक साथ प्रवेश लेने पर फीस मात्र ₹7500/- होगी।
2. सामाजिक विज्ञान वर्ग के किन्हीं दो विषयों में एक साथ प्रवेश लेने पर फीस मात्र ₹7400/- होगी।

?नोट- किन्ही दो विषय विज्ञान वर्ग और सामाजिक विज्ञान वर्ग में विशेष छूट के साथ प्रवेश प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर कॉल करें??

?इसके अलावा बैच से संबंधित किसी भी प्रकार की पूछताछ के लिए कृपया दिए गए नंबरों पर फोन कॉल जरूर करें????
?? फिर भी यदि आपको किसी प्रकार की पूछताछ करनी हो या प्रवेश लेने में आपको कोई परेशानी आ रही हो तो आप हमें इन मोबाइल नंबरों पर सुबह 9 AM से शाम 8 PM के बीच फ़ोन कॉल कर सकते हैं –

UP TGT-PGT 2023 (New Online Batch) की विशेषताएँ

?? Course की अवधि बैच प्रारम्भ होने से 6 माह तक
?? Course की वैधता बैच प्रारम्भ होने के 12 माह (1 वर्ष) तक
??वीडियो क्लासेज़, नोट्स, प्रैक्टिस सेट और मैराथन रिवीज़न क्लासेज़ और टेस्ट सीरीज़ आपको हमारे एप्लीकेशन व बैच के लिए बने विशेष टेलीग्राम चैनल पर ही मिलेंगे.
??यह एक बड़ा पाठ्यक्रम है | अच्छे से विषय की तैयारी हेतु कम से कम 6 माह का समय अनिवार्य है |
??सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को Unit Wise बाँटकर सार्थक तैयारी और आकलन हेतु टोह संभावित प्रश्नोत्तर श्रृंखला आप सभी को विषयवार प्रदान की जायेगी |
??प्रत्येक अध्याय पूर्ण होने पर अध्यायवार Test होगा |
?? Online कक्षाओं का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आप समय की सुलभता के साथ प्रत्येक वीडियो को कुल 10 बार देख सकते हैं |
??प्रत्येक अध्याय पूर्ण होने के बाद Doubt Session.
??बेहतर तैयारी के लिए प्रिंटेड Notes और Hand Written Notes आपको एप्लीकेशन व टेलीग्राम पर ही दिए जाएँगे. Hand Written Notes आपके लिये Key Notes की तरह होंगे जो अध्यापक के अनुभव से ओत-प्रोत होंगे |
??कोर्स समाप्ति पर आपके लिए उच्च स्तर की टेस्ट सीरीज, प्रैक्टिस सेट और मैराथन रिवीजन कक्षायें संचालित की जायेगी |
??परीक्षा की प्रकृति को देखते हुये उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ विषय-विशेषज्ञों की टीम के साथ जो दक्ष है जिन्हें लम्बे समय से अध्यापन का अनुभव है और जिनके मार्गदर्शन में हजारों बच्चे चयनित हो चुके हैं |
?? TARGET with Alok इन्स्टिटूट अध्यापकों के चयन में विशेष सावधानी रखता है । श्री आलोक सिंह सर के नियंत्रण में अलग -अलग स्तरों पर परीक्षण के पश्चात ही विषय एक्सपर्ट का चुनाव किया जाता है.

नोट- UP TGT-PGT 2023 (New Online Batch) की विशेषताएँ लगभग 180 दिनों में पूर्ण किया जायेगा |
इस बैच की वैधता प्रवेश तिथि से केवल 1 वर्ष तक रहेगी उसके बाद सभी वीडियोस स्वतः आपके एकाउंट से हट जाएंगी, अतः आपसे निवेदन है कि प्रवेश लेने के बाद अपनी कक्षाएं निरंतर देखते रहें क्योंकि किसी भी कारण से यदि अपनी कक्षाओं को नहीं देख पाए हैं, तो इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी केवल आपकी होगी |
1 वर्ष पूर्ण होने के बाद कक्षाओं से सम्बंधित आपकी कोई भी आपत्ति स्वीकार्य नहीं होगी |

Contact: 9721026382

Download App: Target with Alok

TEAM
TARGET ? with Alok