Admission Process in TGT/PGT Online Batch- 2021

Admission Process in TGT/PGT Online Batch- 2021

TGT/PGT Online Batch- 2021

प्रवेश प्रक्रिया

?? UP TGT-PGT New Online Batch-2021 की फ़ीस, प्रवेश का तरीक़ा और इस बैच की विशेषताएँ नीचे बतायी गयी हैं. ?? UP TGT-PGT बैच हमारे Website पर 23 मार्च से प्रारंभ हो चुका है एवं नीचे दिए गए 10 विषयों में प्रवेश प्रक्रिया खुली हुई है.

  • गणित
  • गृह विज्ञान( Home Science)
  • इतिहास
  • भूगोल
  • अंग्रेज़ी
  • हिंदी
  • शारीरिक शिक्षा
  • राजनीति विज्ञान
  • संस्कृत और
  • जीवविज्ञान

?? उपरोक्त 10 विषयों में से किसी भी विषय के Demo Classes देखने के लिए आप इस लिंक पर क्लिक करें??


click here

?? केवल गणित विषय की फ़ीस Rs.4999/-और अन्य सभी विषयों की फ़ीस Rs.3999/-रखी गयी है। (एक से अधिक विषय में प्रवेश लेने पर आपको 2000/- की छूट भी प्राप्त हो सकती है)

बैच में प्रवेश कैसे प्राप्त करें?

TGT-PGT Batch -2021 हमारे वेबसाइट (Website) पर चल रहा है . नीचे दिए गये Bank Account में फ़ीस जमा करने के बाद आपको हमारे Website की Log In ID दी जाएगी.

नीचे दिए गए Bank Account में फ़ीस जमा करने के बाद प्रमाण के रूप में स्क्रीनशॉट या फ़ीस की रसीद हमें इस नंबर ( 6393507500) पर Whatsapp करें-

?? आपको नीचे दिए गए Bank Account में उक्त फ़ीस जमा करनी है –

Bank- HDFC Bank
Account Name- TargetOn
Account No- 50200068082051
IFSC Code- HDFC0001464
Branch:- JLN Road Allahabad
Note आप नीचे दिए गए UPI Id पर बिना Account Detail डाले भी सीधे अकाउंट में फ़ीस जमा कर सकते हैं—?

?targetaloksingh@kotak

?? शुल्क जमा का प्रमाण (रसीद की फ़ोटो या स्क्रीनशॉट) हमें इस दूसरे नंबर ( 6393507500) पर Whatsapp करने के बाद आपको आगे के कार्यक्रम की जानकारी शीघ्र दी जायेगी.. कृपया रसीद के साथ अपना एक फ़ोन नम्बर भी दें जिसपर आपको कॉल किया सके.

कुछ जरूरी बातें…

  • 1. आप Paytm, PhonePay, Google Pay भीम एप या नेट बैंकिंग के माध्यम से भी फ़ीस जमा कर सकते हैं।
  • 2. कृपया शुल्क जमा करते ही जमा का प्रमाण (रसीद या स्क्रीनशॉट) हमें इस नंबर पर ( 6393507500)पर व्हाट्सएप जरूर करें। अगर आप प्रमाण नहीं दिखाएंगे तो आपका प्रवेश संभव नहीं हो सकेगा।

?? फिर भी यदि आपको किसी प्रकार की पूछताछ करनी हो या प्रवेश लेने में आपको कोई परेशानी आ रही हो तो आप हमें इन मोबाइल नंबरों पर सुबह 10 am से शाम 7 Pm के बीच फ़ोन कॉल कर सकते हैं

TGT/PGT Online Batch- 2021 की विशेषताएं

  • ?? Course अवधि:- (5 से 6 माह)
  • ?? Course की वैधता:- प्रवेश तिथि से 6 माह तक
  • ?? वीडियो क्लासेज़, नोट्स और टेस्ट आपको हमारे Website पर ही मिलेंगे.
  • ?? बैच की अवधि 5 से 6 माह की होगी |
  • ?? यह एक बड़ा पाठ्यक्रम है | अच्छे से विषय की तैयारी हेतु कम से कम 5 से 6 माह का समय अनिवार्य है |
  • ?? सम्पूर्ण पाठ्यक्रम को Unit Wise बाँटकर सार्थक तैयारी और आकलन हेतु टोह संभावित प्रश्नोत्तर श्रृंखला आप सभी को विषयवार प्रदान की जायेगी |
  • ?? सभी वीडियो लेक्चर रिकार्डेड फॉर्मेट में होंगे एवं प्रत्येक अध्याय पूर्ण होने पर अध्यायवार Test होगा जो Live होगा |
  • ?? Online कक्षाओं का सबसे बड़ा लाभ यह है कि आप समय की सुलभता के साथ इन्हें 8 बार देख सकते हैं |
  • ?? प्रत्येक अध्याय पूर्ण होने के बाद Live Doubt Session.
  • ?? बेहतर तैयारी के लिए प्रिंटेड Notes और Hand Written Notes आपको Website पर ही दिए जाएँगे. Hand Written Notes आपके लिये Key Notes की तरह होंगे जो अध्यापक के अनुभव से ओत-प्रोत होंगे |
  • ?? कोर्स समाप्ति पर आपके लिए उच्च स्तर की टेस्ट सीरीज, प्रैक्टिस सेट और Live मैराथन रिवीजन कक्षायें संचालित की जायेगी |
  • ?? परीक्षा की प्रकृति को देखते हुये उत्तर भारत के सर्वश्रेष्ठ विषय-विशेषज्ञों की टीम के साथ जो दक्ष है जिन्हें लम्बे समय से अध्यापन का अनुभव है और जिनके मार्गदर्शन में हजारों बच्चे चयनित हो चुके हैं |
  • ?? यह Combined Batch TGT/PGT दोनों के परीक्षाओं के लिए समान रूप से उपयोगी है.
  • ?? TARGET with Alok इन्स्टिटूट अध्यापकों के चयन में विशेष सावधानी रखता है । श्री आलोक सिंह सर के नियंत्रण में अलग -अलग स्तरों पर परीक्षण के पश्चात ही विषय एक्सपर्ट का चुनाव किया जाता है.

Contact:

Call: 93115 23344

Download App:
Target with Alok

TEAM TARGET with Alok?