खनिज उत्पादन एवं भण्डार

खनिज उत्पादन एवं भण्डार Download

खनिज उत्पादन एवं भण्डार
खनिज उत्पादन एवं भण्डार
खनिज शीर्ष खनिज भण्डारण वाले राज्य शीर्ष खनिज उत्पादन वाले राज्य
बाक्साइट उड़ीसा उड़ीसा, गुजरात, झारखण्ड
लोहा कर्नाटक, उड़ीसा उड़ीसा, छत्तीसगढ़, कर्नाटक
तांबा राजस्थान मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखण्ड
बाइराइट्स आंध्र प्रदेश आंध्र प्रदेश
क्रोमाइट उड़ीसा उड़ीसा, महाराष्ट्र
सोना कर्नाटक कर्नाटक
सीसा-जस्ता राजस्थान राजस्थान
रॉक फास्फेट झारखण्ड राजस्थान
कोबाल्ट उड़ीसा उड़ीसा
मैंगनीज उड़ीसा महाराष्ट्र
निकेल उड़ीसा उड़ीसा
चांदी राजस्थान राजस्थान
फेल्सपार राजस्थान राजस्थान

ईंधन खनिज

ईंधन खनिज शीर्ष ईंधन खनिज भण्डारण वाले राज्य शीर्ष ईंधन खनिज उत्पादन वाले राज्य
कोयला झारखण्ड, उड़ीसा, छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़, झारखण्ड, उड़ीसा
लिग्नाइट तमिलनाडु, राजस्थान तमिलनाडु, गुजरात
कच्चा तेल अपतटीय क्षेत्र, गुजरात अपतटीय क्षेत्र, राजस्थान
प्राकृतिक गैस अपतटीय क्षेत्र अपतटीय क्षेत्र, असम
प्राकृतिक गैस और पाइपलाइन
प्राकृतिक गैस और पाइपलाइन
  • कुल खनिज उत्पादन मूल्य में 69% हिस्सा ईंधन खनिजों का है | ईंधन खनिज उत्पादन मूल्य में भी सर्वाधिक योगदान कोयले का है |
  • इस प्रकार देश में कुल खनिज उत्पादन मूल्य में सर्वाधिक मूल्य कोयले का है |
  • यदि क्षेत्रवार देखा जाये तो कुल खनिज उत्पादन मूल्य में सर्वाधिक 30% हिस्सा अपतटीय क्षेत्र का है |
  • भारत के राज्यों में खनिज मूल्य की दृष्टि से राजस्थान प्रथम स्थान पर है | इसके बाद उड़ीसा क्रमश: दूसरे स्थान पर है |

Note –       खनिज के उत्पादन सम्बन्धी ये आँकड़े वर्ष 2020 में वास्तविक आँकड़ों पर आधारित है | इसलिए विश्वसनीय हैं |

Leave a Message

Registration isn't required.


By commenting you accept the Privacy Policy